दरअसल, सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को स्मॉल फाइनेंस बैंक में तब्दील करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से लोन मिल सकेगा। यह पहली बार है जब पोस्ट ऑफिस में इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है।
वर्तमान में IPPB में सेविंग्स अकाउंट के अलावा करंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्रुप टर्म इंश्योरेंस, बिल पेमेंट्स व रिचार्ज, रेमिटेंसेज एंड फंड ट्रांसफर, डोरस्टेप बैंकिंग, DoP प्रॉडक्ट पेमेंट और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
यहां बता दें कि साल 2017 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने डाक विभाग के तहत शुरू किया गया था। इसका 100 फीसदी स्वामित्व भारत सरकार के पास है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में बैंकिग सुविधाओं की आसान पहुंच उपलब्ध कराना है। इस काम में डाकिए बैंकर का काम करते हैं।
विभाग के पास 3 लाख से अधिक डाकिये और डाक सेवक हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डाकघरों में पहले से ही चल रहे करोड़ों डाक बचत खातों को खुद से जोड़ सकता है। इस प्रकार यह बैंक पूरे भारत में असानी स्थापित हो सकता है।