कोरोना वायरस का दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। अमेरिका, चीन, जापान के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की तरह भारतीय शेयर बाजार पर कोरोना का असर देखने को मिला है। सोमवार को प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। 9.16 बजे सेंसेक्स 1555 अंकों की गिरावट के साथ 32,486 पर रहा, वहीं निफ्टी में 435 अंकों की गिरावट रही और यह 9520 पर रहा। वहीं 9.40 बजे सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 1961 (32,125 अंक) हो गई। निफ्टी भी 557 अंक नीचे 9397 पर रहा।
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। शुक्रवार सुबह कारोबार शुरू होने पर 3100 अंकों की गिरावट रहने के बाद लोअर सर्किट लगा दिया गया। करीब 1 घंटे बाद जब कारोबार शुरू हुई तो बाजार ने जबरदस्त वापसी की। आखिरी में सेंसेक्स 1325 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इकोनॉमी व बाजार पर आरबीआई तथा सरकार की कड़ी नजर
कोरोना से संकट में आए शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सरकार ने चौतरफा सक्रियता दिखाई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहना था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) वैश्विक एवं भारतीय स्टॉक बाजार पर लगातार निगरानी रख रहा है। कोरोना की वजह से संकट में आए उद्योग को उबारने के लिए विभिन्न मंत्रालय की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं और संबंधित विभाग उद्योग जगत के साथ लगातार संपर्क में हैं। रोजाना उनके साथ बैठकें की जा रही हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही हालात सामान्य होने की संभावना है।
]]>