आगर लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई है और आपका होम लोन या कार लोन की ईएमआई चुकाने के लिए आप परेशान हैं तो एसबीआई ने अपने ग्राहको के लिए सुविधा शुरू की है। जिसके अंतर्गत एसबीआई ने ग्राहकों के लिए पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर आप अपने किसी भी लोन की रिस्ट्रक्चरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI का कहना है कि इस पोर्टल के जरिए उन लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं, जिनकी कोरोना या लॉकडाउन की वजह से नौकरी चली गई है और अगले 6, 8, 9 या 12 महीनों में नई नौकरी मिल सकती है।
आवेदन
SBI का कहना है कि लोग हमारी शाखाओं में नहीं जाकर पहले इस पोर्टल के जरिए अपनी योग्यता को चेक कर लें। इसके लिए सबसे पहले SBI की वेबसाइट www.sbi.co.in पर आवेदन करना होगा। इस एप्लीकेशन के लिए एक ओटीपी आपको मोबाइल फोन पर आएगा। आवेदन करने के बाद आपको पता चलेगा कि आप इस मोरेटोरियम के योग्य हैं या नहीं। अगर आप योग्य हुए तो एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे लेकर आपको बैंक की शाखा में जाना होगा। जहां आपको बाकी की कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। याद रखें कि रेफरेंस नंबर सिर्फ 30 दिन तक वैध होगा। रीस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद ही पूरी होगी।
क्या है स्कीम: SBI की इस स्कीम के तहत आप अपने लोन की किश्त को दो साल तक के लिए टाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इस दौरान ब्याज चढ़ता रहेगा। एक बात और कि ये मोरेटोरियम RBI के पहले वाले मोरेटोरियम से अलग है।
EMI बढ़ जाएगी: जो भी ग्राहक लोन रीस्ट्रक्चरिंग करवा रहा है, उसे बाकी के लोन अवधि पर 0.35% सालाना अतिरिक्त ब्याज चुकाना होगा। यानि लोन की अवधि तो बढ़ेगी ही, साथ ही ब्याज का आंकलन पर नए सिरे से होगा, यानि EMI भी बढ़ जाएगी।