केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सरकारी गोल्ड बॉन्ड 2020-21 भारत सरकार की ओर से जारी करता है। बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम के गुणक में निवेश करने की अनुमति होगी। इस वांड में निवेश की अवधि आठ वर्ष है। पाचवें वर्ष से योजना से ब्याज भुगतान की तिथि से बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध होगा। सरकार की ओर से जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई श्रृंखला आज सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया गया है। इस सरकारी गोल्ड बॉन्ड के लिए इशू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। यह गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 सीरीज नौ है। अभिदान के लिए 28 दिसंबर, 2020 को खुलेगा और 1 जनवरी, 2021 को बंद कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक सरकारी गोल्ड बॉन्ड 2020-21 भारत सरकार की तरफ से जारी करता है। आरबीआई के अनुसार, सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ के साथ विचार-विमर्श कर ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का निर्णय लिया है।