अक्षय तृतीया पर ऐसा कहा जाता है कि सोने में निवेश अवश्य करना चाहिए क्योकि यह बड़ा ही फलदायी होता है। मगर वर्तमान समय में कई लोगों के पास धन की कमी होने के कारण वह सोने जैसी मूल्यवान धातू में निवेश नहीं कर सकते हैं तो इसका रास्ता क्या है आइये जानते हैं।
चिंता की बात नहीं
आज शुक्रवार यानी 14 मई को अक्षय तृतीया है। आज के दिन गोल्ड में निवेश करना काफी शुभ माना जाता है। आज के दिन आपको गोल्ड में कुछ न कुछ निवेश जरूर करना चाहिए। इसके लिए यदि आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं, हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप 1 रुपये से भी गोल्ड में निवेश का प्रारंभ कर सकते हैं।
घर बैठे गोल्ड में निवेश
अपने स्मार्टफोन से करें निवेश: आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। यह बहुत आसान है और महज 1 रुपये से भी इसका आरंभ किया जा सकता है। पेटीएम, गूगल पे, एमेजॉन पे, फोनपे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म से यह निवेश आसानी से किया जा सकता है। पेटीएम अपने सब्सक्राइबर को सिर्फ 1 रुपये जैसी मामूली रकम से सोने में निवेश की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसी तरह गूगल पे पर भी आप न्यूनतम 201 रुपये से निवेश का प्रारंभ कर कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और सहज तरीका है। इसमें आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता, लेकिन रेट में बदलाव पर उसी अनुरूप रिटर्न मिलता जाता है। हालांकि यदि आप कॉइन में निवेश करते हैं तो उसकी आपको फिजिकल डिलिवरी भी की जा सकती है।
म्यूचुअल फंड से भी सोने में निवेश
गोल्ड म्यूचुअल फंड्स: आप म्यूचुअल फंड के जरिये भी गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. बाजार में कई गोल्ड म्यूचुअल फंड्स है, जो गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं. जैसे-जैसे गोल्ड की प्राइस घटती-बढ़ती है. आपका निवेश भी उसी हिसाब से घटता-बढ़ता है. आप सीधे ऑनलाइन मोड या किसी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
सोने को शेयरों की तरह खरीदे और बेचें
गोल्ड ईटीएफ: ईटीएफ का मतलब होता है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स. सोने को शेयरों की तरह खरीद-फरोख्त की सुविधा को गोल्ड ईटीएफ कहते हैं। यह भी म्यूचुअल फंडों की ही स्कीम होती है। इनकी शेयर यानी स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ खरीदने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग डीमैट खाता होना चाहिए. इसमें सोने की खरीद यूनिट में की जाती है। इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय गोल्ड के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है।
पुराना और परंपरागत तरीका
फिजिकल गोल्ड: गोल्ड खरीदने का सबसे पुराना और परंपरागत तरीका फिजिकल गोल्ड खरीदने का ही है। इसका फायदा यह होता है कि इसमें आपको फिजिकली सोना अपने घर लाने को मिलता है, इसलिए एक तरह की संतुष्टि एवं खुशी होती है। अगर बाद में आपको ज्वैलरी आदि बनवाने के लिए गोल्ड की जरूरत है तो यह उसके भी काम आता है। फिजिकल गोल्ड में निवेश आप ज्वैलरी, बार, कॉइन किसी रूप में कर सकते हैं। लेकिन यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि ज्वैलरी की कीमत का काफी बड़ा हिस्सा उसकी मेकिंग चार्ज का होता है, जो बेचने पर आपको नहीं मिलता।