<![CDATA[ मंगलवार का दिन बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा। प्री-ओपनिंग में मार्केट जब 10,010 पर पहुंचा तो बाजार की उम्मीद उस समय और बढ़ गई। अनुमान जताया जा रहा था कि इस हफ्ते कभी भी निफ्टी 10 हजार के पार जा सकता है, लेकिन इसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी कि यह मौका हफ्ते की शुरुआत में ही आ जाएगा। लगभग 34 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी रेकॉर्ड तोड़ते हुए 10,001 पर खुला। वहीं सेंसेक्स भी अपने रेकॉर्ड लेवल पर ट्रेंड कर रहा है। 106 अंकों की बढ़त के साथ 32,352 पर सेंसेक्स खुला। बताया जा रहा है कि 9,000 से 10,000 तक का सफर तय करने में निफ्टी को महज 92 सत्र लगे। निफ्टी के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचने के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल मार्केट, एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों की परफॉर्मेंस रही। इन कंपनियों के शेयर अच्छी बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहे थे। निफ्टी इस हफ्ते ही 10 हजार के जादुई आंकडे़ को पार कर सकता है, इसकी संभावना सोमवार के बाजार को देखकर ही आसानी से लगाई जा सकती थी। हफ्ते का पहला दिन सोमवार शेयर बाजार के लिए रेकॉर्ड वाला रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.7 और 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.5 पर्सेंट चढ़कर रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए। सोमवार को अहम स्टॉक इंडेक्स में तेजी को बढ़ावा देने में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक का बड़ा हाथ रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हो गया है, लेकिन अगस्त पॉलिसी में रिजर्व बैंक की तरफ से रेट कट होने की संभावना और अमेरिकी फेड रिजर्व के धीरे धीरे रेट हाइक करने के संकेतों पर मार्केट सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। इसके अलावा, डोमेस्टिक लिक्विडिटी मजबूत बनी हुई है। इन सबके चलते संभावना जताई जा रही थी कि 2 अक्टूबर को रेटकट के बाद 3 अक्टूबर को निफ्टी 10 हजार के पार जा सकता है, लेकिन यह संभावना इतनी जल्दी हकीकत में बदल जाएगी, इसका अंदाजा शायद ही किसी को था]]>