<![CDATA[अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। अमेरिका में ब्याज दर बिना बदलाव के 1 से 1.25 फीसदी पर बरकरार है। हालांकि फेड ने इस साल के अंत में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। इसके साथ बैलेंस शीट घटाने का समय निर्धारित किया है। जून में बढ़ी थी दरें इससे पहले फेडरल रिजर्व ने 15 जून को खत्म हुई बैठक में 0.25 फीसदी दरें बढ़ाने का फैसला लिया था। 2017 में 2 बार बढ़ी दरें फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत भी दिए थे। हालांकि फेड रिजर्व ने मार्च और जून में ब्याज दरें बढ़ाई थी। अक्टूबर से शुरू होगी बॉन्ड्स कटौती फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने एक बयान में कहा कि, फिलहाल कमेटी का सारा ध्यान बैलेंस शीट को ट्रिम करने पर है। अमेरिकी इकोनॉमी में लौटते भरोसे के संकेतों के मद्देनजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कोशिश कर्ज के बोझ को हल्का करने की भी है। फेडरल रिजर्व ने कुल 4.2 लाख करोड़ डॉलर ट्रेजरी बॉन्ड्स और गिरवी रखी सिक्युरिटीज पर दिये गए कर्ज का बोझ कम करने का रोडमैप तैयार किया है। इसकी शुरुआत अक्टूबर से शुरू होगी]]>