<![CDATA[भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। बाजार में तेजी सरकार की ओर से इंफ्रस्ट्रक्चर और सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणाओं के चलते देखने को मिली है। बीएसई पर देश के दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 46.20 फीसद की तेजी के साथ 201.90 पर बंद हुआ। बैंक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 207 का रहा है। वहीं, एसबीआई का शेयर 27.58 फीसद की तेजी के साथ 324.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बैंक का 52 हफ्तों का उच्चतम 328 का स्तर रहा है। बैंकिंग शेयर्स में क्यों आई तेजी- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण (रिकैपेटेलाइजेशन) के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं 1.35 लाख करोड़ रुपए के रिकैपटेलाइजेशन बॉन्ड लाए जाएंगे। सरकार ने बताया कि करीब 76,000 करोड़ रुपए बजट और बाजार से जुटाए जाएंगे। मंगलवार को की गई इस घोषणा के बाद बैंकिंग शेयर्स में जमकर खरीदारी की गई जिसके चलते तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग सेंसेक्स 435 अंक चढ़कर 33042 के रिकॉर्ड स्तर और निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 10293 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 33117 का और निफ्टी ने 10340 का दिन का उच्चतम स्तर छुआ है। किन शेयर्स में हुई रिकॉर्ड खरीदारी पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा और अन्य सरकारी बैंकों के शेयर्स में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएसयू बैंकिंग सूचकांक ने कारोबार के दौरान 4041 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है। क्या कहना है एक्सपर्ट का एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर बाजार की आज की तेजी फंडामेंटल नहीं है। यह मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण (रिकैपेटेलाइजेशन) के लिए दी जाने वाली 2.11 लाख करोड़ रुपए की राशि की घोषणा के बाद देखने को मिली है। फिलहाल निवेश की सलाह नहीं है लेकिन जिन निवेशकों के पास पहले से पीएसयू के शेयर्स हैं उन्हें होल्ड करके रखना चाहिए इसमें 10 फीसद तक का और रिटर्न मिल सकता है। जो निवेशक इसमें निवेश करने का मन बना रहें वे 100 में से 20 से 25 रुपये लगा सकते हैं।]]>