<![CDATA[केंद्र सरकार ने बैंक खाते को आधार से लिंक करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इसके लिए आपको फिलहाल भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको 31 मार्च तक का समय मिल गया है. हालांकि बैंक खाते को आप जितना जल्दी आधार से लिंक कर लेंगे, उतना जल्दी ही आप इस चिंता से मुक्त हो जाएंगे. आप अपने घर पर ही बैठकर इस काम को निपटा सकते हैं और यह काफी आसान है. घर बैठे आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सभी बैंक ऑनलाइन सुविधा दे रहे हैं. एसबीआई, पंंजाब बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,एचडीएफसी समेत अन्य सभी बैंक घर बैठे ही आधार को लिंक करने की सुविधा शुरू कर चुके हैं. ऑनलाइन आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए आपके पास नेटबैंकिंग एक्सेस होनी चाहिए. नेटबैंकिंग पर लॉग इन कर आप आसानी से आधार को लिंक कर सकेंगे. लगभग सभी बैंकों ने नेटबैंकिेंग लॉग इन पेज पर आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने का विकल्प दिया है. आप इस विकल्प पर क्लिक कर और आधार नंबर डालकर दोनों को लिंक कर सकते हैं. एसबीआई समेत कुछ अन्य बैंकों ने एसएमएस और आईवीआरएस के जरिये भी आधार कार्ड को बैंक अकांउट से लिंक करने की सुविधा लाई है. इस संबंध में आप अपने बैंक से जानकारी ले सकते हैं. अगर आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा नहीं है, तो आप संबंधित बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं और यहां अपनी आधार डिटेल देकर बैंक अकाउंट को इससे लिंक करवा सकते हैं. कुछ बैंक आपको एसएमएस के जरिये आधार नंबर भेजकर भी इसे बैंक अकाउंट से लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक से पता करना होगा कि वह ये सुविधा दे रहे हैं या नहीं. यहां आपको 'Check Aadhaar & Bank Account Linking Status' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आधार डिटेल डालकर आप स्टेटस जान सकेंगे. लिंक रिक्वेस्ट देने के बाद आपका अकाउंट नंबर आधार से लिंक हुआ है कि नहीं, ये भी आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की साइट पर जाना होगा]]>