अगर आप बैंक के एटीएम कार्डधारक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपको यह जानना चाहिए कि आपका बैंक आपको बीमा की भी सुविधा देता है। बैंक एटीएम कार्डधारकों को बीमा की सुविधा देता है। हादसे में मौत पर परिजन को 50 हजार से पांच लाख तक की राशि मिल सकती है। इसके लिए बैंक में आवेदन देना पड़ता है। इस जानकारी से काफी संख्या में लोग अनजान हैं, इसलिए इसका लाभ नहीं उठा पाते। बैंक भी इस सूचना को छिपाकर रखता है। जनधन योजना के खाताधारकों को भी सामान्य व दुर्घटना में हुई मौत पर राशि देने का प्रावधान है। इसके लिए उन्हें हर वर्ष प्रीमियम राशि देनी है। एटीएम पर दुर्घटना बीमा का लाभ स्पेशल एटीएम पर दिया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों को गोल्ड, प्लेटिनम, प्राइड व प्रीमियम पर बीमा का लाभ दे रहा है। क्लासिक व एनएफसी कार्ड पर यह सुविधा नहीं है। अधिकतर ग्राहक इन्हीं दोनों एटीएम का उपयोग कर रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए परिजन कार्ड लेकर शाखा प्रबंधक से मिलेंगे। आवश्यक प्रक्रिया के बाद राशि दी जाती है। इस तरह मिल रही सुविधा गोल्ड एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना से हुई मौत पर परिजन को दो लाख रुपये मिलते हैं। परचेज प्रोटेक्शन के रूप में 5000 मिलते हैं। इसके लिए तिमाही बैलेंस 20 हजार होना चाहिए। सैलरी अकाउंट में हर महीने 25000 बैलेंस होना चाहिए। एटीएम कार्ड धारक को इंश्योरेंस चार्ज के रूप में वार्षिक 100 रुपये व सर्विस टैक्स देना होगा। प्लेटिनम कार्ड दुर्घटना में मौत पर पांच लाख रुपये परिजन को मिलते हैं। परचेज प्रोटेक्शन के रूप में पचास हजार रुपये मिलते हैं। इसके लिए खाताधारक की वार्षिक आय करीब 10 लाख होनी चाहिए। खाताधारक का सेविंग, करंट या टर्म डिपोजिट आदि में बैलेंस कम से कम पांच लाख होना चाहिए।सुविधा लेने के लिए इंश्योरेंस चार्ज तीन सौ रुपये वार्षिक व सर्विस टैक्स देना होता है। बिजनेस प्राइड एटीएम इसमें दो लाख मिलते हैं। परचेज प्रोटेक्शन के रूप में पांच हजार रुपये मिलते हैं। बिजनेस प्रीमियम एटीएम इस एटीएम के तहत पांच लाख रुपये मिलते हैं। परचेज प्रोटेक्शन के रूप में 50 हजार रुपये मिलते हैं। बैंकों की बीमा योजना पंजाब नैशनल बैंक भी एटीएम कार्डधारकों की दुघर्टना से हुई मौत पर परिजन को पचास हजार से दो लाख तक बीमा राशि देता है। सामान्य कार्ड पर 50 हजार, गोल्ड पर एक लाख व प्लेटिनम में दो लाख की बीमा राशि है। यह लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिनके एटीएम कार्ड से कम से कम सात दिनों के अंदर रुपये की निकासी हुई हो। इलाहाबाद बैंक से प्लेटिनम एटीएम कार्डधारकों को दो लाख बीमा राशि की सुविधा है। इसके अलावा कई अन्य बैंकों में भी बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। यह भी पढ़ें: अब जेल में मोबाइल पर बात करता दिखा अवधेश मंडल, वीडियो वायरल जनधन योजना में दो लाख का बीमा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत दो लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। इस योजना से जुड़े लोगों को रुपे कार्ड दिए जाते हैं। बैंक ऑफ इंडिया मोतीझील के शाखा प्रबंधक डॉ. अच्युतानंद ने बताया कि बीमा की सुविधा लेने के लिए प्रीमियम राशि देनी पड़ती है। 12 रुपये की प्रीमियम राशि देने पर दुर्घटना में मौत के बाद परिजन को दो लाख रुपये मिलते हैं। 340 रुपये की प्रीमियम राशि पर प्राकृतिक मौत पर भी दो लाख रुपये मिलते हैं। बताया एसबीआइ के उप महाप्रबंधक ने- ‘एटीएम कार्ड का प्रयोग करने वालों को बीमा की सुविधा दी जा रही है। लोग इसका फायदा भी ले रहे हैं। अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें, इसका प्रयास किया जा रहा है।]]>