म्यूचुअल फंड , शेयर बाजार, पोस्ट ऑफिस और बैंक की कुछ स्कीम में निवेश के विकल्प मार्केट में मौजूद हैै। जिसकी मदद से हम अपनी बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करते समय सभी विकल्प की सही जानकारी हासिल करने के बाद ही निवेश करना चाहिए. इसके अलावा निवेश के पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना भी फायदेमंद है. फाइनेंशियल एडवाइजर्स के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5,000 रुपये से 10,000 रुपये निवेश करे तो वह करोड़पति के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. म्युचुअल फंड, शेयर बाजार, पोस्ट ऑफिस और बैंक में इन्वेस्टमेंट से भी आप अपने फाइनेशियल गोल को प्राप्त कर सकते हैं. आइये जान इनके बारे में.
महीने में 5,000 रुपये के निवेश से प्राप्त कर सकते हैं लक्ष्य
कोई भी व्यक्ति हर महीने 5,000 रुपये म्यूचुअल फंड (MF) में निवेश करेेंं। मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है तो अगले 27 साल तक आपको हर महीने 5,000 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर सालाना औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में 57 साल की उम्र में आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड होगा. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल में म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम ने 20 फीसदी का रिटर्न भी दिया है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
शेयर बाजार में निवेश से सफर आसान
शेयर बाजार को लेकर आम लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. हालांकि शेयर बाजार में भारी उठापटक अक्सर दिखाई देती है, लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे हैं तो शेयर बाजार भी आपके फंड को कई गुना तक बढ़ाने में सहायक हो सकता है. 2008 से 2018 की अगर बात करें कुछ शेयर्स ने 600 गुना तक का रिटर्न दिया है. हालांकि शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे पहले शर्त यह है कि आप अपने वित्तीय सलाहकार से राय लेकर ही निवेश करें. बाजार में आए उतार-चढ़ाव की सही जानकारी वित्तीय सलाहकार ही आपको दे सकता है. गलत निवेश आप पर भारी भी पड़ सकता है.
पोस्ट ऑफिस स्कीम
पोस्ट ऑफिस में निवेश करके भी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त सही स्कीम की जानकारी होनी चाहिए. पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर इस समय 7.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ऐसे में 10,000 रुपये निवेश करके आप बैंक से जल्दी करोड़पति बन सकते हैं. इसके तहत आपको 27 साल तक निवेश करना होगा. 27 साल बाद आपके हाथ में करीब 1 करोड़ रुपये का फंड होगा.
बैंक में भी निवेश का प्लान
बैंकों में इस समय 5 साल की FD पर औसतन 7.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर पर अगर आप हर महीने 10,000 रुपये निवेश शुरू करें तो बैंक भी आपको करोड़पति बना सकता है. इसके लिए आपको 27 साल तक निवेश करना होगा.