31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR या आईटीआर ) फाइल करने की अंतिम तिथि है। इस दिन के बाद आईटीआर फाइल करते पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसलिए आवश्यक है कि आप अपनी कमाई के हिसाब से फॉर्म सेलेक्ट कर फटाफट आईटीआर फाइल कर लें। इसके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home लिंक पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर लॉगिन के बाद फॉर्म सेलेक्ट कर फाइल कर दें।
हालांकि फाइलिंग से पहले आयकर विभाग कुछ जरूरी टिप्स देता है। इस टिप्स को फॉलो कर आप बिना किसी बाधा के आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर बताया गया है कि आईटीआर के फॉर्म में जानकारियां एंटर करते वक्त ब्राउजर में वापस बटन या बैकस्पेस पर क्लिक न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो लॉग आउट हो जाएंगे। इसके बाद आपको दोबारा वही प्रक्रिया दोहरानी पड़ेगी।
2. इसके अलावा फॉर्म में अपनी सैलरी या कमाई की रकम की डिटेल भारतीय रुपये में ही होना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि डॉलर या अन्य विदेशी मुद्र में भी अगर आपकी कमाई होती है तो उसे रुपये में कन्वर्ट करें और फिर फॉर्म में एंटर करें। उसे ही स्वीकार किया जाएगा।
3. आयकर विभाग की ओर से यह भी सलाह दी जाती है कि फॉर्म फाइल करते वक्त उसे सेव भी करते रहें। आपका यह सुरक्षित ड्राफ्ट आईटीआर फॉर्म डिटेल फाइल करने के दिन तक उपलब्ध रहेगा। आसान भाषा में समझें तो जो जानकारियां आपने सेव कर रखी है वो बाद में भी डिलीट नहीं होंगी। इससे आपको फार्म भरना आसान हो जाएगा।
4. फॉर्म में जहां ”फीसदी” एंटर करना होता है वहां सिर्फ मूल्य दर्ज करें। उदाहरण के तौर पर आपके आईटीआर फॉर्म में 60% डालना है तो आप यहां सिर्फ 60 ही एंटर कर सकते हैं। इसके अलावा आधार नंबर एंटर करते वक्त किसी भी तरह के स्पेशल कैरेक्टर या स्पेस का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
5. आधार नामांकन आईडी-नामांकन आईडी में सभी अंक और नामांकन की तिथि और समय लगातार दर्ज करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका नामांकन आईडी : 1234/12345/12345 और नामांकन की तिथि या समय- 01/12/2016 या 11:50:22 हैं तो इसे 1234123451234501122016115022 के रुप में दर्ज करना होगा। इस प्रकार की टिप्स का उपयोग करके आप आसानी से अपना आरटीआई फाइल कर सकते हैं। जो कि आपके लिए सुविधा जनक होगा।
]]>