पिछले कुछ समय से येस बैंक के शेयर में 100 फीसदी से भी अधिक बढ़त दर्ज की गई है। सात निजी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के तहत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 10 रुपये मूल्य पर येस बैंक के 1,000 करोड़ शेयर खरीदकर बैंक में 10,000 करोड़ रुपये डाले थे। मंगलवार को येस बैंक का शेयर 60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
पिछले तीन कारोबारी दिन में येस बैंक के शेयर में 100 फीसदी का उछालइसकी वजह से इसमें निवेश करने वाले वित्तीय संस्थाएं मालामाल हो गईं बुधवार को येस बैंक का शेयर 60 रुपये पर बंद हुआ था नकदी के संकट से जूझ रहे येस बैंक में अब तक इक्विटी खरीदने वाले घरेलू वित्तीय संस्थानों को प्राइवेट बैंक की रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत जबर्दस्त फायदा हुआ है। गौरतलब है कि सात निजी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के तहत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 10 रुपये मूल्य (दो रुपये अंकित मूल्य और आठ रुपये प्रीमियम) पर येस बैंक के 1,000 करोड़ शेयर खरीदकर बैंक में 10,000 करोड़ रुपये डाले थे। मंगलवार को बैंक का शेयर 58.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। अगर निवेशक इन शेयरों का एक अंश बेचते हैं तो उनको तकरीबन छह गुना अधिक रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
किन वित्तीय संस्थाओं ने खरीदे शेयर
सूत्रों के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने येस बैक में एक-एक हजार करोड़ रुपये के 100-100 करोड़ शेयर खरीदे हैं। अगर ये बैंक अपने निवेश का 25 फीसदी अर्थात 25 करोड़ शेयर भी बेचते हैं तो प्रत्येक को येस बैंक के शेयर के वर्तमान मूल्य पर करीब 1,500 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार न सिर्फ उनको पूरी निवेश राशि की वसूली होगी, बल्कि अच्छा मुनाफा भी मिलेगा।
इसी प्रकार अन्य बैंकों को भी उनके शेयर का महज एक हिस्सा बेचने से उनके निवेश से कई गुना ज्यादा लाभ मिल सकता है। बता दें कि एसबीआई की अगुवाई में 8 बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने बैंक की आधार पूंजी मजबूत करने को लेकर करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। येस बैंक में निवेश को लेकर एसबीआई की अगुवाई वाले समूह में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट भी शामिल हुए हैं।
]]>