शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में जोरदार तेजी आई है। एनएसई पर कंपनी का शेयर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार जियो में एक और बड़े इन्वेस्टमेंट की खबर से शेयर में तेजी आई है। इस तेजी में कंपनी की मार्केट कैप बढ़कर 10.30 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसलिए मार्केट के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
निवेशक को फायदा – कोरोना संकट के बाद, मार्च में शेयर बाजार तेजी से गिरे थे। उस समय गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गिरकर 867 रुपये के भाव पर आ गया था। वहीं, अब इसकी कीमत 1600 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। शेयर अपने निचले स्तर से 85 फीसदी चढ़ चुका है। देश की 10 सबसे बड़ी कंपनी- मनीकंट्रोल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, दूसरे नंबर पर टीसीएस आती है।
तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक, चौथ पर एचयूएल, पांचवें पर भारती एयरटेल, छठे पर एचडीएफसी, सातवें पर इन्फोसिस, आठवें पर कोटक महिंद्र बैंक, नौवें आईटीसी और दसवें नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है.
जियो में होगा और निवेश- रिलायंस इंडस्ट्रीज का कहना है कि अबू धाबी का सोवरेन फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio में 1.85 फीसदी 9,093.6 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदेगी। यह निवेश इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और इंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये पर तय हुआ है। इस निवेश के साथ ही Jio Platforms ने 6 हफ्ते के कम सयम में अभी तक दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ग्रोथ इन्वेस्टर्स से 87,655.35 करोड़ रुपये जुटा चुका है। इन इन्वेस्टर्स में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला इंवेस्टमेंट शामिल हैं। इस बारे में मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज में और भी इन्वेस्टमेंट होने की संभावना है। इसी कारण इस कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है।
]]>