कोरोना संकेट के चलते पहली बार जीएसटी काउंसिल की बैठक 12 जून को होगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को राहत देने लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है। GST लेट फीस से परेशान कारोबारियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि GST वसूली में भारी कमी के चलते अप्रैल महीने से कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। GST की यह बैठक वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। बैठक में नया सेस और दरों में बदलाव पर फैसले की उम्मीद नहीं है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह बैंठक करोबारियों के लिए राहत की खबर ले कर आने वाली है।
चर्चा हो सकती है
इस बैठक में लेटफी के अलावा, राज्यों को मुआवजा पर चर्चा हो सकती है। बैठक में केंद्र और राज्यों की कमाई पर कोरोना के असर की चर्चा हो सकती है। 12 जून को होने वाली इस मीटिंग में कंपनसेशन सेस फंड में ज्यादा रेवेन्यू जुटाने पर भी चर्चा की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि यह बैठक आने वाले समय को देखते हुए काफी प्रमुख मानी जा रही है।
आपदा सेस नहीं
आपदा सेस लगाने को लेकर सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 (COVID-19) की वजह से पैदा हुए मौजूदा स्थिति में ऐसा कोई भी फैसला लेना घातक साबित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार ऐसा कोई भी प्रस्ताव सेल्स आंकड़ों के लिए ‘कांउटर प्रोडक्टिव’ होगा। पहले से ही मांग और खपत कम होने की वजह से इसमें भारी गिरावट आ चुकी है। किसी भी तरह के सेस लगाने से वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी और इससे सेल्स पर असर पड़ेगा। इसलिए आपदा सेस लगाने को लेकर सरकार अभी किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं लेगी। इसलिए यह बैठक कारोबारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।
]]>