एक सफल निवेशक ऐसा क्या करते हैं कि वह लगातार सफलता प्राप्त करते रहते हैं। एक सफल निवेशक किस प्रकार की रणनीति अपनाते हैं। आइए जानेते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल ने हमें बचत के मायने सिखा दिए हैं। कब किस वक्त कौन सी विपत्ती आ जाए, इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए और असमय आने वाली समस्याओं से सतर्क रह कर बचत के माध्यम से सरलता से निपट सकते हैं। साथ ही सही प्लानिंग से बचत करके भविष्य की आर्थिक आवश्कताओं को भी पूरा किया जा सकता है। इसके लिए हमें इस प्रकार की रणनीति बनाने की आवश्कता है जिनके सहारे आप बचत करके अपने सपनों को साकार रूप दे सकते हैं और आप भी सफल निवेशक बन कर अपने निवेश का अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
अपका निवेश दीर्घ कालिक हो
सबसे पहले हमें बचत और निवेश में अंतर को समझना आवश्यक होगा। निवेश करके आप अपनी बचत में बढ़ौतरी करते हैं। इसलिए समय रहते ही निवेश करना प्रारंभ कर देना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि निवेश हमेशा दीर्घ कालिक होना चाहिए आर्थात् लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए। कम समय सूक्ष्म समय के लिए किया गया निवेश कभी भी अधिक लाभ प्रदान नहीं करता है। चूकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से निवेशकों को अधिक विकट स्थिति या खतरे का समाना करने का अवसर मिल जाता है। लॉन्ग टर्म में आपको अपनी गलतियां सुधारने और धन हानि की भरपाई करने का अवसर मिलता है।
लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए
आपका निवेश किस उद्श्य से किया गया है। यह स्पष्ट होना चाहिए। क्योंकि हर उद्श्य के लिए अलग-अलग निवेश किया जाता है। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश की रणनीति तैयार की जाती है। बच्चों की पढ़ाई के लिए, घर लेने के लिए, बच्चों के विवाह एवं करियर के लिए तथा रिटायरमेंट के लिए निवेश की प्लानिंग और निवेश की राशि भी अलग-अलग होती है। इसके लिए आप किसी निवेश सलाहकार के सहायता ले सकते हैं। निवेश सलाहकार की सहायता से आप जान पाएंगे कि किसी खास उद्श्य को पूरा करने के लिए आपको कितने समय तक कितना धन निवेश करना आवश्यक है।
प्रथम आय से निवेश का आरंभ करें
अगर आप एक सफल निवेशक बनान चाहते हैं, एवं अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके शीघ्र ही निवेश की करने की आदत अपने आप को डालनी होगी। इसके लिए आपको अपनी पहली आय से ही निवेश करना प्रारंभ कर देंना चाहिए। जितना जल्दी आप निवेश आरंभ करेंगे उतना ही आपको पैसा कम लगाना होगा और रिटर्न भी अच्छा प्राप्त होगा।
निवेश राशि कम होने पर भी आप लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं। अगर आप 25-26 वर्ष की उम्र से ही हर माह छोटी राशि का निवेश प्रारंभ करते हैं तो आपके अपने काम से रिटायर होने तक यह राशि करोड़ों रुपयों में भी हो सकती है।
एसआईपी में करें निवेश
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप (SIP) आपको हर महीने एक निश्चित राशि को म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश का अवसर प्रदान करती है। सिप के जरिए आप महज 500 रुपये भी निवेश कर सकते हैं। निवेश में अनुशासन का बहुत महत्व है और एसआईपी आपके इसी अनुशासन को बनाए रखता है।
बनाएं इमरजेंसी फंड
किसी भी अनहोनी की स्थिति में एक इमरजेंसी फंड का होना अति अवश्यक है। एक सफल निवेशक हमेशा इमरजेंसी फंड बनाकर रखता है। उल्लेखनीय है कि समय का किसी को पता नहीं होता। इसलिए आवश्यक है कि सभी बचत और निवेश से अलग आपके पास कम से कम इतना पैसा इमरजेंसी फंड के लिए होना चाहिए जिससे आप 6 माह की अवधी के लिए बिना किसी परेशानी के अपने खर्च वहन कर सकें।