केंद्र सरकार शीघ्र ही एक और सहायता या राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। इस बारे में सूत्रों का कहना है कि , सरकार ने एक बार फिर से सहायता या राहत पैकेज देने का अपना विकल्प खुला रखा है । यदपि, इसकी घोषणा कब की जाएगी साथ ही इसमें क्या-क्या होगा। इस संदर्भ में अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में तीव्रता लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सोमवार को चार बड़ी घोषणाएं की जा चुकि हैं। सरकार के अनुसार , इन योजनाओं से अर्थव्यवस्था में 1 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त माग पैदा होगी। सीतारमण का कहना है कि इन चारों पैकेज से अगर डिमांड बढ़ती है, तो महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को इसका लाभ मिलेगा और कारोबार को जारी रखने के लिए बाजार में मांग बढ़ने की प्रतिक्षा करने वालों को इससे सहायता प्राप्त होगी।
पैकेज की तैयारी- वित्तमंत्रालय के माध्यम से यह संकेत मिले हैं कि एक और सहायता या राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है। इस संदर्भ में तैयारी की जा रही है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 के कारण विनिवेश प्रक्रिया भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन ये रुकेगी नही। कंपनियों में विनिवेश की प्रक्रिया को फिर से तेज किया जाएगा।