भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली कई लोगों के बाजार के यह स्थिति देख कर निराशा का महौल है लेकिन यह निवेश का अवसर बन कर सामने आया है। उल्लेखनीय है कि
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3 फीसद या 1406.73 अंक की गिरावट के साथ 45,553.96 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स सोमवार को 46,932.18 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 47,055.69 के स्तर तक और न्यूनतम 44,923.08 के स्तर तक गया। इस तरह सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 47055.69 तक गया और उसके बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली।
एनएससी के शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह 3.14 फीसद या 432.15 अंक की गिरावट के साथ 13,328.40 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी 13,741.90 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 13,777.50 और न्यूनतम 13,131.45 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी-50 की सभी 50 कंपनियां लाल निशान पर ही थीं।
बाजार टूटने का कारण
यूरोपियन बाजारों के गिरावट के साथ खुलने के कारण भारतीय शेयर बाजार में यह गिरावट देखने को मिली । उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए प्रकार के सामने आने से दुनिया भर में एक बार फिर तनाव बढ़ रहा है। ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक नया मोड़ ला दिया है। जिसकी वजह से ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी आ गई है। इसको देखते हुए दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से आने और जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है यही कारण था कि आज यूरोपियन बाजार गिरावट के साथ खुले। जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला इस बारे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बाजार में आगे किस प्रकार का रूख देखने को मिलेगा।