सरकार के इस कदम से ॠणधारक ऐसी कंपनियों को आराम मिलेगा, जिनका कामकाज कोरोनावायरस के कारण से प्रभावित हुआ है। वित्त मंत्री का बेंगलुरु चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (बीसीआईसी) को संबोधित करते हुए कहना था कि सरकार ने कंपनियों और लोगों की सहायता के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं। इसी के तहत टैक्स जमा करने की समयसीमा को भी बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय है कि सीतारमण के पास कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। वित्त मंत्री का कार्यक्रम में कहना था कि , ”अनुपालन के साथ-साथ टैक्स के भुगतान की समयसीमा आगे बढ़ाकर भी रिलीफ दी गयी है। इन सबका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी किसी तरह की समस्या ना हो।