सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 7 कंपनियों को आईपीओ लाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन कंपनियों में PB फिनटेक लिमिटेड, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, सैफायर फूड्स इंडिया, आनंद राठी वेल्थ, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड, HP एडहेसिव्स और टार्सन प्रोडक्ट्स लिमिटेड को शामिल किया गया हैं। आईये जानेते इनके बारे मे…………………….
One97 Communications IPO (वन97 कम्युनिकेशंस आईपीओ)
यह कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी है। पेटीएम के आईपीओ के तहत 8300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 8300 करोड़ रुपये या ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है। भारतीय शेयर मार्केट में अभी तक यह रिकॉर्ड कोल इंडिया के पास था, जो लगभग 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी।
PB फिनटेक लिमिटेड का आईपीओ (PB Fintech IPO)
यह कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) और पैसाबाजार ( Paisabazaar) की ओनर कंपनी है। पॉलिसीबाजार के आईपीओ के तहत 3750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 2267.50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा। पॉलिसीबाजर, इंश्योरेंस और लेंडिंग प्रोडक्ट्स की देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कंपनी है।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ (ESAF Small Finance Bank IPO)
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में 800 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और इसके मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों की तरफ से 197.78 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) को शामिल किया गया है।
आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ (Anand Rathi Wealth IPO)
आनंद राठी कंपनी का आईपीओ भी पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके तहते मौजूदा शेयर होल्डर और प्रमोटर्स अपने लगभग 92.9 लाख शेयर बेचेंगे। आनंद राठी वेल्थ कंपनी की गिनती भारत के शीर्ष नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस फर्म्स में होती है। वित्त वर्ष 2020 में दर्ज किए गए ग्रॉस कमीशन के अनुसार यह देश की शीर्ष तीन नॉन-बैंक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स में शामिल किया गया है।
सैफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ (Sapphire Foods IPO)
सैफायर फूड्स इंडिया कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसके तहते वर्तमान शेयर होल्डर और प्रमोटर्स अपने 1.757 करोड़ शेयरों की बिक्री करने जा रहें हैं। कंपनी के शेयर होल्डरों में QSR मैनेजमेंट ट्रस्ट, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड, WWD रुबी लिमिटेड, इडलवाइज क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज II आदि का नाम जुड़े हुए हैं।
टार्सन प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ (Tarsons Products IPO)
टार्सन प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और 1.32 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे। यह कंपनी लैबवेयर प्रोडक्ट्स बनाती है, जिनका उपयोग वैज्ञानिक खोज को आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार में किया जाता है। मार्च 2021 तक, इस कंपनी ने लगभग 300 उत्पादों का एक डायवर्सिफाई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बनाने में सफलता प्राप्त की है।
HP एडहेसिव्स का आईपीओ (HP Adhesives IPO)
HP एडहेसिव्स कंपनी के आईपीओ के तहत 41.40 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर अंजना हरीश मोटावानी अपने 4,57,200 शेयर बेचेंगे। एचपी एडहेसिव्स पीवीसी, सॉल्वेंट सीमेंट, सिंथेटिक रबर एडहेसिव, पीवीए एडहेसिव्स, सिलिकॉन सीलेंट, एक्रेलिक सीलेंट, गैस्केट शेलैक, अन्य सीलेंट और पीवीसी पाइप लुब्रिकेंट जैसे कंज्यूमर एडहेसिव और सीलेंट उत्पादों को बनाने का काम करती है।