<![CDATA[कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से सभी नौकरीपेशा कर्मचारियों को PF की सुविधा दी जाती है। इसके लिए कर्मचारी की सैलरी में से हर महीने कुछ पैसे काट लिए जाते हैं। ताकि रिटायरमेंट के बाद यह पैसा काम आ सके और व्यक्ति को किसी पर आश्रित न होना पड़े। ऐसे में पीएफ खाताधारकों को इसके अलावा भी कई फायदे मिलते हैं। इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। तो आइए आपको बताते हैं PF से मिलने वाले इन फायदों के बारे में। निष्क्रिय खातों पर भी ब्याज आपको शायद न पता हो, लेकिन पीएफ खाताधारकों को निष्क्रिय पड़े खातों पर भी ब्या ज मिलता है। यानी अगर आपका पीएफ खाता 3 साल से अधिक समय से निष्क्रिय है तो भी आपको ब्यागज मिलता रहेगा। यह बदलाव 2016 में ईपीएफओ की ओर से किया गया है। इससे पहले 3 साल तक निष्क्रिय रहने पर पीएफ के पैसे पर ब्यामज मिलना बंद हो जाता था। लेकिन नए नियम के अनुसार 5 साल से अधिक समय खाते के लगातार निष्क्रिय रहने पर इसमें से पैसा निकालने पर टैक्सि देना होगा। यूएएन नम्बर का फायदा आधार से लिंक अपने UAN नंबर के जरिए आप अपने सभी पीएफ खातों को लिंक कर सकते हैं। नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करना अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। यूएएन नंबर के जरिए आप अपने पीएफ खाते का नंबर मिस्डतकॉल और एसएमएस के माध्यैम से पता कर सकते हैं। ]]>