<![CDATA[कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है। ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में निचले स्तर से 155.73 प्वाइंट्स का सुधार हुआ है। वहीं निफ्टी 59.8 प्वाइंट्स रिकवर हुआ है। हैवीवेट टाटा स्टील, इंफोसिस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी, टीसीएस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। मिडकैप में लौटी तेजी, स्मॉलकैप सपाट शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़ा है। सेल, वक्रांगी, रिलायंस इंफ्रा, आईडीबीआई, रिलायंस कैपिटल, एमएफएसएल, जिंदल स्टील, मुथूट फाइनेंस, गोदरेज एग्रो, आरपावर, अशोक लेलैंड, डालमिया भारत टीवीएस मोटर्स में 1.59-3.78 फीसदी बढ़ा है।]]>