बातचीत में ट्रंप प्रशासन ने चीनी निर्यात पर नया टैरिफ नहीं लगाने का आश्वासन दिया
चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि दोनों देश समानता एवं आपसी सम्मान के आधार पर दोबारा बातचीत करेंगे इस बारे में
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता वापस पटरी पर आ गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शानदार बातचीत हुई। कहा जा रहा है कि इस बातचीत में ट्रंप प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वह चीन की और वस्तुओं पर नया टैरिफ नहीं लगाएगा।
जापान के ओसाका में आयोजित जी20 सम्मेलन की बैठक में भाग लेने पहुंचे दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात हुई। इसी में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे व्यापार युद्ध पर लगाम लगाने की गुंजाइश बनी है। हालांकि, दुनियाभर की नजरें अब भी इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों राष्ट्रपतियों की यह बातचीत जारी व्यापारिक तनाव को वाकई खत्म कर पाएगी।
बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा, ‘चीन के राष्ट्रपति शी के साथ हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही।’ उन्होंने कहा, ‘इसे मैं शानदार कहूंगा।’ ट्रंप ने किसी प्रकार का समझौता होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा, ‘हम फिर से पटरी पर आ गए हैं।’
दोनों पक्ष इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करेंगे, लेकिन चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि वॉशिंगटन ने पेइचिंग के निर्यात पर नया टैरिफ नहीं लगाने का वादा किया है। उसने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार एवं आर्थिक मसलों पर बातचीत करने को रजामंद हुए हैं। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि दोनों देश ‘समानता एवं आपसी सम्मान के आधार पर’ बातचीत दोबारा शुरू करेंगे।
जी20 में दोनों राष्ट्रपतियों की बातचीत का यह परिणाम काफी उत्साहजनक है क्योंकि एक्सपर्ट्स भी मीटिंग से पहले कह रहे थे कि दोनों देशों के बीच जारी व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) पूरी तरह थमने की संभावना तो कम है, लेकिन बदले की कार्रवाई में एक-दूसरे पर नए-नए टैरिफ लगाने पर रोक को लेकर सहमति बन सकती है।
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर लंबे समय तक चलता रहा तो इसकी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर घातक असर होगा। जो कि पूरे विश्व के लिए घातक है।
]]>