देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई-ऑक्शन के माध्यम से मॉर्गेज प्रोपर्टीज की बिक्री करने जा रहा है। आप भी अपने घर खरीदने का सपना ई-ऑक्शन के माध्यम से कर सकते हैं। आज पांच मार्च यानी शुक्रवार को ई-ऑक्शन का आयोजन हो रहा है। इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर आप आवासीय के साथ-साथ कॉमर्शियल और यहां तक कि औद्योगिक परिसंपत्तियों की खरीद भी कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने इस संदर्भ में ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इस ई-ऑक्शन की जानकारी दी है। स्टेट बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”आपके सपनों का घर आपको बुला रहा है। SBI के मेगा ई-ऑक्शन में शामिल होकर आप किसी प्रोपर्टी को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं और शानदार डील प्राप्त कर सकते हैं।”