वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरा बजट पेश करते हुए किसानों के लिए खास योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री कहना है कि सरकार किसानों के लिए किसान रेल चलाएगी। इसके साथ ही किसान उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, भारतीय रेलवे किसानों के लिए किसान रेल बनाएगी। सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है।
सरकार किसानों की आय दोगनी करने पर कायम
निर्मला सीतारमण कहना था कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। किसानों की सहायता के लिए 16 एक्शन पॉइंट का ऐलान किया। पीएम कुसुम स्कीम में किसानों को सोलर पंप देंगे। 20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे। 100 सूखाग्रस्त जिलों में विकास पर काम होगा।
PPP मॉडल पर किसान रेल
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय रेलवे रेफ्रिजरेटेड कोच बनाएगी ताकि किसानों की फसल ट्रांसपोर्टेशन के दौरान खराब न होने पाऐं। किसान रेल PPP मॉडल के तहत बनाया जाएगा। दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाले खाद्य पदार्थों को भी इस किसान रेल योजना में शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा किसानों के लिए उड़ान सेवा की भी शुरुआत होगी। वित्त मंत्री के मुताबिक, उड़ान स्कीम से नॉर्थ इस्ट में सुधार आएगा। कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा। इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा। नए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे
देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नाबार्ड अपने अधिकार में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलप किया जाएगा। देश में और भी वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा। सरकार पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाएगी। ताकि वह गांव में ही अपने उत्पादों को स्टोर कर सकें।
]]>