अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Self-Reliant India) योजना को महत्वपूर्ण पहल करार दिया है। आईएमएफ का कहना है सरकार की इस पहल से भारत में सतत विकास सुनिश्चित हो सकेगा। इसके लिए नीतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आईएमएफ ने यह बात गुरुवार को कही है। एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में IMF के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के निदेशक गेरी राइस ने कहा, कि ‘कोरोना वायरस महामारी के बीच आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ऐलान किए गए आर्थिक राहत पैकेज से भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिला है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का असर भी कम हुआ है। इसे हम एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देख रहे हैं’
पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़े एक सवाल पर गेरी राइस ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की अहम भूमिका होगी। इसके तहत उन नीतियों को लागू किया जाएगा, जिससे अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलुओं को दक्ष और प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।
भारत की भूमिका
राइस का कहना कि भारत का लक्ष्य ‘दुनिया के लिए उत्पादन’ करने का है । इसके लिए नीतियों को ध्यान केंद्रित करने की वरीयता दी जा रही है और वैश्विक वैल्यू चेन में भारत की भूमिका बढ़ जाएगी। इसमें ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और टेक्नोलॉजी शामिल होंगे।