टाई मध्य प्रदेश (TiE Madhya Pradesh) की वार्षिक सभा का आयोजन इंदौर में हुआ। सर्वश्री डॉ संदीप कडवे, प्रदीप करंबेलकर, ऋत्विक गर्ग, जय जैन, पियूष अग्रवाल, सहित टाई के चार्टर मेंबर्स, उनके परिजनोंने और नवाचार उद्यमीयोने इस समारोह में हिस्सा लिया । टाई एम् पी के अध्यक्ष डॉ संदीप कडवे ने संस्थाके सभी चार्टर मेम्बर्स और उनके परिजनोंका स्वागत करते हुए या कहा की आपका टाई के माध्यम से, आपके बिज़नेस के माध्यम से और अपने व्यक्तिगत रूपमे नवनिर्माण करते हुए समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना यह अपने आप में एक बहुत बडा योगदान है। केवल किसान और उद्यमी ही संपत्ति और धन का निर्माण कर सकते है। उन्होंने परीजनोंसे आग्रह किया की इस प्रयास में वह उद्यमी का साथ दे। टाई मध्य प्रदेश यह टाई ग्लोबल संस्था का मध्य प्रदेश चैप्टर है। टाई के विश्वभरमें ६५ से अधिक चैप्टर्स है और इससे दुनिया के १०,००० से ज्यादा सफल उद्यमी जुड़े हुए है। टाई के माध्यमसे यह सफल उद्यमी नवाचार को और उद्यमशीलता को बढ़ावा देते है और समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाते है। इस समारोह में टाई के मंच पर अनाक्सी डिजिटल रनर, क्लास मॉनिटर, हेल्थ क्विक, दी कबाड़ीवाला और स्टारब्रू इन पांच स्टार्ट अप नवउद्यमियोंका सम्मान किया गया। डॉ संदीप कडवे और श्री प्रदीप करंबेलकर ने इंदौर भोपाल और मध्य प्रदेश के सभी सफल और वरिष्ठ उद्यमियोंको टाई मध्य प्रदेश के साथ जुड़ने का आवाहन किया। इस सभा में प्रेजिडेंट ईलेक्ट प्रदीप करंबेलकर का, ट्रेजरर जय जैन और जनरल सेक्रेटरी ऋत्विक गर्ग का चयन किया गया। सभा ने अभिषेक संघवी और पंकज कांकरिया का बीते कार्यकालके लिए धन्यवाद किया और नए मेम्बर्स का स्वागत किया।