कोरोना काल में देश में डिजिटल पेमेंट के चलन में भारी तेजी आई है। सरकार एवं RBI (Reserve Bank of India) तथा बैंकों की ओर से लोगों को डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह कई बार दी जा चुकी है। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का एक माध्यम कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट भी होता है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में यह कदम उठाने का निर्णय किया है।
अब कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट की सहायता से अधिक अमाउंट में और सरलता से ट्रांजेक्शन कर सकें, इसके लिए MPC की बैठक में कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस समय यह लिमिट 2000 रुपये है।
अधिक लिमिट अगले वर्ष
इस बारे में RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की दिसंबर बैठक के फैसलों के बारे में बताते हुए घोषणा की कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की सीमा को बढ़ाए जाने का निर्णय किया गया है। ग्राहक अब इस माध्यम से 2000 रुपये के बजाय 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन एक बार में कर सकेंगे। यह बढ़ी हुई लिमिट 1 जनवरी 2021 से लागू की जाएगी।