इस माह इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) कंपनी का 4,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने की संभावना है। यह आईपीओ आता है तो यह सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का पहला आईपीओ होगा। इस बारे में आईआरएफसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी का कहना है कि , ‘काफी हद तक संभावना है कि यह आईपीओ इस माह के तीसरे सप्ताह तक आ सकता है। यदि बाजार परिस्थितियां अच्छी नहीं रही , तो हम इसे जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में लाएगें। आईआरएफसी एंकर निवेशकों से भी पैसा जुटाने का प्रयास कर रही है।
उनका कहना है कि , ‘सरकार इस आईपीओ में एंकर निवेशकों से भी पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है।’ आईआरएफसी ने जनवरी, 2020 में आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया था। बाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीओ से करीब 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की आशा की जा रही है।