<![CDATA[रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेट कट की उम्मीद से बुधवार को शेयर बाजार सबाब पर खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 32,686.48 और एनएसई निफ्टी ने 10,137.85 अकों को छूकर नया रेकॉर्ड बना लिया। मार्केट को उम्मीद है कि आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का ऐलान करेगा और 0.25 प्रतिशत की नई कटौती के साथ रीपो रेट 6 पर आ जाएगा जो साढ़े छह साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर होगा। उधर, वॉल स्ट्रीट में मजबूत कारोबार से प्रभावित होकर एशियाई शेयर बाजार भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। डो जॉन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज में मंगलवार को लगातार पांचवे दिन रेकॉर्ड उच्च स्तर देखने को मिला और स्टेलर कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर यह 22000 के आंकड़े के करीब आ गया। निवेशकों की नजर आज 48 कंपनियों की पहली तिमाही के रिजल्ट्स पर भी रहेगी। आज जिन कंपनियों के तिमाही आंकड़े आनेवाले हैं, उनमें बाटा इंडिया, कैपिटल फर्स्ट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ल्युपिन, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, यूको बैंक, वोल्टास, वीएसटी इंडस्ट्रीज और वॉकहार्ट शामिल हैं।]]>