<![CDATA[अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107 अंक की कमजोरी के साथ 30551 के स्तर पर और निफ्टी 39 अक की कमजोरी के साथ 9486 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.44 फीसद और स्मॉलकैप में 0.46 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार कमजोर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के कारण तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.58 फीसद की कमजोरी के साथ 19501 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.19 फीसद की कमजोरी के साथ 3098 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 25221 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.51 फीसदी कमजोरी के साथ 2281 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए है। अमेरिकी सूचकांक डाओ जोंस 1.78 फीसद की कमजोरी के साथ 20606 के स्तर पर, एमएंडपी500 1.82 फीसद की कमजोरी के साथ 2357 के स्तर पर औप नैस्डैक 2.57 फीसद की कमजोरी के साथ 6011 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। रियल्टी सेक्टर में बिकवाली सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। करीब एक फीसद की कमजोरी के साथ सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और मेटल क्षेत्र में आधे फीसद तक की गिरावट देखने को मिल रही है। एफएमसीजी में 0.58 फीसद और फार्मा में 0.13 फीसद की कमजोरी है। निफ्टी के 38 शेयर लाल निशान में दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 12 हरे निशान में, 38 लाल निशान में और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती एयरटेल, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, येस बैंक, इंफ्राटेल, अंबूजा सीमेंट और एशियन पेंट के शेयर्स में है ]]>