<![CDATA[शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार लगातार छठे दिन बढ़त का सिलसिला कायम रहा। हालांकि, बुधवार को सूचकांकों में मामूली बढ़त ही रही। इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 21.66 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 36,161.64 अंक के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,086 अंक के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के दौरान हासिल हुआ लाभ निवेशकों द्वारा मंगलवार को वायदा एवं विकल्प के निपटान से पहले मुनाफावसूली काटने से सिमट गया। सरकार द्वारा पुन: पूंजीकरण को लेकर नई घोषणा की उम्मीद में बैंकों के शेयरों में लाभ रहा। हालांकि, इस दौरान कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान भी दर्ज हुआ। कुल मिलाकर बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है क्योंकि विदेशी कोष भारतीय शेयरों में पिछले कुछ सत्रों से लगातार पैसा लगा रहे हैं। जियोजित फाइनैंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'बाजार में मंगलवार को वायदा एवं विकल्प निपटान की वजह से उतार-चढ़ाव रहा। शुरुआती नतीजों के बाद आमदनी में सुधार की संभावना है, लेकिन ऊंचे मूल्यांकन और आगामी आर्थिक घटनाक्रम आक्रामक लिवाली रोक सकते हैं। निवेशक लगातार रक्षात्मक क्षेत्रों मसलन आईटी और फार्मा की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी निगाह सुरक्षित निवेश विकल्प सोने पर भी है।']]>