<![CDATA[आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली सी कमजोरी के साथ खुले। 15 मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स 12 अंकों की बढ़त के साथ 34455 के स्तर पर है, वहीं निफ्टी 1 अंक की बढ़त के साथ 10638 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स 0.20 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। करीब सुबह 9:30 बजे के निफ्टी ऑटो 0.24 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी बैंक 0.19 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.27 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। तेजी की बात करें तो रियल्टी और फार्मा क्षेत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी 0.71 फीसद और निफ्टी फार्मा 0.50 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 28 गिरावट के साथ और 21 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, हिंडाल्को, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयरो में है। वहीं बिकवाली एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में है। एशियाई बाजार की बात करें तो निक्केई 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 23812 के स्तर पर, शंघाई 0.35 फीसद बढ़कर 3425 के स्तर पर, कोस्पी 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी बाजार बढ़त के सात बंद हुए। डाओ 102 अंकों की बढ़त के साथ 25385 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेस्डेक 6 अंक और एंड एंड पी 3 अंक की मामूली बढ़त लेकर बंद हुए]]>