भोपाल। वर्तमान समय में इंटरनेट और डिजिटल क्रांति ने हमारी जिंदगी को जितना सरल बनाया है, किसी को ऑनलाइन ठगना भी उतना ही सरल हो गया है। आपकी हर छोटी बड़ी जानकारी बड़ी आसानी से हैक की जा सकती है और उसका गलत उपयोग किया जा सकता है। इस स्थति में जानते हैं ऐसे तरीकों के से स्कैमर्स आपको ठग सकते हैं।
डिजिटल अरेस्ट
पिछले कुछ समय से यहा मामला सबसे अधिक देखा जा रहा है। इसमें स्कैमर्स पुलिस, CBI या कोई अधिकारी बन कर आपको ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देते हैं। ये कुछ घंटे से लेकर कई दिन तक हो सकता है। पुलिस कभी भी किसी को ऐसे ऑनलाइन अरेस्ट या पूछताछ नहीं करती है।
TRAI के नाम से फोन स्कैम
इसमें स्कैमर्स आपको फोन कर मोबाइल नंबर के बंद हो जाने या गैरकानूनी गतिविधियों का झांसा देकर KYC डीटेल मांगते हैं। लेकिन TRAI कभी किसी यूजर को ऐसे धमकी भरे कॉल नहीं करती है , न ही यूजर्स को ऑनलाइन केबाईसी अपडेट करने को कहती है।
पार्सल वाला स्कैम
इसमें स्कैमर्स आपके पार्सल में किसी तरह के गैरकानूनी सामान पाए जाने की धमकी देकर जुर्माना भरने को कहते हैं। इस तरह की किसी कॉल का जवाब न दें और इसकी शिकायत भी करें। ताकि आनलाईन ठगी को रोका जासकें।
फैमिली मेंबर गिरफ्तार
कई बार स्कैमर्स आपके परिवार के किसी सदस्य को किसी गैरकानूनी गतिविधियों में गिरफ्तार करने की बात कहकर पैसों की डिमांड करते हैं। ऐसी किसी भी स्थिति परिवार के उस सदस्य से सीधी बात करें।
ट्रेडिंग से मुनाफा
सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट से भारी मुनाफा कमाने के तमाम ऑफर्स भरे पड़े हैं। कम समय में भारी मुनाफे का लालच आपको भारी नुकसान करा सकता है। इसलिए ट्रेडिंगके लिए सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर विश्वास न करें।
ऑकर्षक जॉब ऑफर्स
ऑनलाइन ट्रेडिंग के जैसे ही ईजी मनी, ऑनलाइन या पार्ट टाइम जॉब के भी कई सारे लुभावने वादे ऑनलाइन भरे पड़े हैं। ऐसे किसी भी लालच में पड़ना आपकी जेब के लिए अच्छा नहीं है।
लॉटरी
आपके मेल और SMS पर अक्सर ऐसे मैसेज आते होंगे कि आपने लॉटरी जीत लिया है और इसे पाने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट करना है या किसी लिंक को वेरिफाई करना है। ऐसे किसी भी मैसेज को इग्नोर या
गलत मनी ट्रांसफर
कई बार आपको ऐसे भी कॉल आ सकते हैं, जिसमें स्कैमर्स ऐसा दावा करते हैं कि आपके अकाउंट में गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसे किसी भी स्कैमर्स को रिप्लाई देने से पहले आपको अपना बैंक अकाउंट चेक कर लेना चाहिए।
KYC एक्सपायर
कई बार बैंक के नाम पर आपको फर्जी कॉल आता है, जिसमें आपके KYC के एक्सपायर होने का दावा कर आपकी निजी जानकारी मांगी जाती है। बैंक कभीआपको ऐसा कॉल नहीं करती है।
टैक्स रिफंड
कई बार स्कैमर्स टैक्स अधिकारी बन कर रिफंड के लिए आपसे जानकारी मांगते हैं। आपको बता दें कि टैक्स विभाग के पास आपकी सभी जानकारी पहले से मौजूद होती है।