<![CDATA[ निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी जीवन बीमा इकाई में ब्रिटेन की भागीदार ओल्ड म्युचुअल की समूची 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,292.7 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। बैंक ने बयान में कहा कि भारत की वित्तीय सेवाओं में अपने विस्तार के सिद्धांत के तहत कोटक महिंद्रा बैंक ने कोटक महिंद्रा ओल्ड म्युचुअल लाइफ इंश्योरेंस में ओल्ड म्युचुअल की समूची 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,292.7 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए करार किया है। इस खरीद के लिए नियामकीय और अन्य मंजूरियां ली जाएंगी। इससे कोटक लाइफ में कोटक महिंद्रा ग्रुप के पास समूची 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी। इस जीवन बीमा संयुक्त उद्यम का गठन 2001 में किया गया था। कोटक के पास इसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी ब्रिटिश भागीदार के पास है।]]>