जीवन बीमा पॉलिसी जो अगले वर्ष लॉन्‍च हो रही है

3

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) की पहल पर सबको बीमा उपलब्ध कराने के लिए स्टेंडर्ड पॉलिसी बनना प्रारंभ हो गया है। इस क्रम में सबसे पहले आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेग्युलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आया। अब IRDA के निर्देश पर इसी प्रकार का एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान भी पेश किया जाएगा। यह प्‍लान अगले वर्ष जनवरी से आने वाला है। सरल जीवन बीमा नामक यह स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक व्यक्ति की जीवन बीमा की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए उपयुक्त होगी। मुख्‍य रूप से जो लोग पहली बार टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने वाले हैं, उनके लिए यह प्रोडक्ट एक वरदान की तरह ही होगा। यह प्लान सभी इंश्योरेंस कंपनियों के पास एक समान होगा और इसे खरीदने वालों के लिए यह पूरी तरह से उपुयक्त होगा।

टर्म इंश्योरेंस के बारे में जागरूकता की कमी

टर्म लाइफ इंश्योरेंस  की अधिक समझ ना होने के कारण लोग अक्सर अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए एक सही प्लान का चुनाव नहीं कर पाते हैं। पर्याप्त ज्ञान के बिना एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट क्रय करने से अक्सर उसके लिए किया गया क्लेम निरस्‍त हो जाता है। ऐसे में इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का मुख्य उद्देश्य यानि आर्थिक सुरक्षा प्राप्‍त करना , पूरा नहीं हो पाता है।

क्रांतिकारी कदम

सरल जीवन बीमा की पेशकश को लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी कदम के रूपा में माना जा रहा है, क्योंकि इससे अधिक से अधिक लोगों को इंश्योरेंस कवच प्रदान किया जा सकेगा और खासकर कम आमदनी वाली जनसंख्या को इसका लाभ मिल सकेगा। देश के बीमा नियामक ने हमेशा से इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को ग्राहक केंद्रित एवं कम दामों पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस की संपूर्ण प्रक्रिया को एक सामान्य रूप देने से इसे क्रय करना काफी आसान हो जाएगा और ग्राहक एवं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के बीच एक भरोसा बनेगा।

क्या क्‍या कवर

सरल जीवन बीमा एक प्रकार से नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा। इसमें पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को संपूर्ण सम एश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाता है। पॉलिसी खरीदते वक्त ग्राहकों को यह अवश्‍य पता होना चाहिए कि अगर पॉलिसी जारी होने के बाद 45 दिनों में पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है, तो दुर्घटना में मृत्यु होने के अतिरिक्‍त अन्य किसी भी स्थिति में भुगतान नहीं किया जाएगा। सरल जीवन बीमा के अंतर्गत, ग्राहकों को कोई भी परिपक्वता लाभ और सरेंडर वैल्यू भी नहीं मिलेगा। यह प्लान कोई भी भारतीय व्यक्ति क्रय कर सकेगा और इसके लिए लिंग, निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय आदि से संबंधित कोई बाध्यता या सीमा लागू नहीं होगी।

आयु सीमा

सरल जीवन बीमा प्लान  को क्रय करने के लिए कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष की आयु का व्यक्ति क्रय सकेगा/सकेगी और इसकी पॉलिसी अवधि 5-40 वर्ष की होगी। इस पॉलिसी को अधिकतम 70 वर्ष की परिपक्वता आयु तक के लिए क्रय किया जा सकता है। सम एश्योर्ड की बात करें, तो सरल जीवन बीमा पॉलिसी में कम से कम 5 लाख रुपये और अधिकतम 25 लाख रुपये की राशि चुन सकते हैं। कुछ इंश्योरेंस कंपनियां इस प्लान के लिए और अधिक सम एश्योर्ड भी पेश कर सकती हैं लेकिन इसके लिए प्लान के तहत कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना आवश्‍यक होगा।

सर्वोत्तम विकल्प

पहली बार इंश्योरेंस प्लान क्रय करने वाले लोगों के लिए सरल जीवन बीमा प्लान लेना एक परेशानी से मुक्त अनुभव होगा, क्योंकि इसके फीचर्स और लाभ सभी इंश्योरेंस कंपनियों के पास एक समान ही होंगे। इसके अतिरिक्‍त , सभी कंपनियों के पास इन प्लान्स के नियम एवं शर्तें भी एक जैसी होंगी और इस कारण क्लेम के समय विवाद या अड़चन आने की संभावना बहुत कम हो जाती है। लेकिन, एक प्लान का चुनाव करते समय ग्राहकों के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा प्रस्‍तुत किए जाने वाले इस प्लान के मूल्‍य और क्लेम सेटलमेंट रेश्यो की तुलना आवश्‍य करना चाहिए।

राइडर अन्‍य विकल्प

सरल जीवन बीमा प्लान के साथ ग्राहक IRDAI द्वारा मान्यता प्राप्त एक्सिडेंट बेनिफिट और परमानेंट डिसेबिलटी बेनिफिट  राइडर भी क्रय कर सकते हैं। यह राइडर पॉलिसी के उपलब्‍ध लाभों के अतिरिक्त लाभ की पेशकश करते हैं, जिसे ग्राहक को अलग से क्रय करना होगा। राइडर का प्रीमियम भी बेस पॉलिसी के प्रीमियम के अतिरिक्त होगा, जो कि चुने गए राइडर द्वारा पेश किये जाने वाले अतिरिक्त कवर/लाभ के लिए भुगतान किया जाएगा। वहीं, इस राइडर के सम एश्योर्ड  का भुगतान इससे संबंधित घटना होने पर ही किया जाएगा, जिसके लिए इसे क्रय किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.