रिजर्व बैंक की नीतिगत निर्णयों के बाद सेंसेक्स ने छुआ 45000 का आंकड़ा

4

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक चढ़ गया। जिसके कारण सेसेंक्स ने पहली बार आज 45000 का आंकड़ा भी छुआ है। इस बारे में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास का कहना था कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ +0.1 प्रतिशत, चौथी तिमाही में +0.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस वर्ष भारत की जीडीपी ग्रोथ माइनस 7.5 प्रतिशत रह सकती है।

सुबह के समय बाजार खुलने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.71 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 44,835.36 अंक पर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 66.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,200 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.