मध्यप्रदेश की पहली पब्लिक लिमिटेड बीपीओ कंपनी श्योरविन का आईपीओ 28 जुलाई को लांच होने जा रहा है। इससे पहले ही कंपनी का आईपीओ 55.38 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। उल्लेखनीय है की श्योरविन बीपीओ सर्विसेज लिमिटेड, विगत 15 वर्षों से लगातार आॅउटसोर्सिंग बिजनेस में अग्रणी स्थान बनाए हुए हैं और आने वाले समय में अपने मूल सिद्धंातों का अनुसरण करते हुए नित्य नए पायदान की ओर अग्रसर हो रही है। संस्था के द्वारा पिछले 15 वर्षों में लगातार सेवओं में अतुलनीय वृद्धि की है जिसके परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश व देश के नियोक्ताओं द्वारा संस्था में निवेश करने के लिए तत्परता दिखाई है। वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात एवं दुबई जैसे देशो के लिए रियल स्टेट एवं तकनीक के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया जा रहा है। जिसकी प्रशंसा आज विश्वभर में हो रही है। निवेशकों के प्रोत्साहन से ही संस्थापक सदस्य एवं प्रबंध निदेशक अभिषेक गुप्ता का कहना था की हमने सभी निवेशकों के सहयोग से आईपीओ जारी करने का प्रयास किया है और आगामी 28 जुलाई 2017 को संस्था द्वारा अपना आईपीओ लाॅन्च किया जा रहा है, आईपीओ बंद होने की तिथि 1 अगस्त 2017 रहेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 30-40 रूपय प्रति शेयर है जो 3000 शेयर के लाॅट में उपलब्ध है। निवेशकों के रूझान से यह अच्छा सब्सक्राइब हो रहा है।]]>