सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुथ सूचकांक सेंसेक्स 235 अंक की तेजी के साथ 31449 के स्तर पर और निफ्टी 83 अंक की तेजी के साथ 9794 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 2.84 फीसद और स्मॉलकैप में 2.83 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। रियल्टी शेयर्स में खरीदारी सेक्टोरिल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और सरकारी बैंक को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.54 फीसद), ऑटो (1.36 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.73 फीसद), एफएमसीजी (0.59 फीसद), मेटल (3.42 फीसद), फार्मा (2.78 फीसद) और रियल्टी (5.79 फीसद) तक की तेजी देखने को मिली है। ]]>