<![CDATA[घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली है। निफ्टी 9800 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 170 अंकों की मजबूती आई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी बढ़कर 24,070 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 211 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 31,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.7 फीसदी उछलकर 9,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, हिंडाल्को, वेदांता, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स डीवीआर और कोल इंडिया 2-1.25 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस 0.25 फीसदी और आईटीसी 0.15 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एचपीसीएल, रिलायंस इंफ्रा, यूपीएल, कंटेनर कॉर्प और इंडियन बैंक 2.2-1.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सन टीवी, अजंता फार्मा, क्रिसिल, एल्केम लैब और ग्लैक्सोस्मिथलाइन कंज्यूमर 2.7-0.5 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एचसीएल इंफो, गुजरात बोरोसिल, मैक्नली भारत, ट्राइजिन टेक और एमएसआर इंडिया 12.9-4.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में बटरफ्लाय, शिल्पी केबल, कैपिटल ट्रस्ट, एक्सेल और ग्लोबल ऑफशोर 4.3-3.7 फीसदी तक लुढ़के हैं]]>