<![CDATA[शेयर बाजारों में सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में जहां 90 अंकों की छलांग लगाई. इंफोसिस और टीसीएस में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 35 अंकों की तेजी के साथ 31602 के स्तर पर, निफ्टी 9868 के पार देखा गया. हालांकि प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे 7.00 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 31,575.01 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,864.85 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.43 अंकों की मजबूती के साथ 31673.44 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.7 अंकों की बढ़त के साथ 9,881.20 पर खुला. पिछले सेशन में भी देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.16 अंकों की तेजी के साथ 31,568.01 पर और निफ्टी 86.95 अंकों की तेजी के साथ 9,852.50 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.62 अंकों की तेजी के साथ 31,407.47 पर खुला और 276.16 अंकों या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 31,568.01 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,593.39 के ऊपरी और 31,379.25 के निचले स्तर को छुआ.]]>