<![CDATA[सरकार विनिवेश योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी में मंगलवार को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 13,800 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह सौदा ओएफएस के जरिये होगा। दो दिन तक चलने वाले इस ओएफएस में 41.2 करोड़ शेयरों (5 फीसदी हिस्सेदारी)की पेशकश की जाएगी, वहीं अतिरिक्त 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का भी विकल्प इसमें शामिल है। अगर यह ओएफएस सफल रहा तो सरकार की ओर से किया गया यह अब तक का तीसरा सबसे बड़ा विनिवेश होगा। इससे पहले 2014-15 में कोल इंडिया का 22,500 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा ओएफएस आया था। कोल इंडिया को 15,200 करोड़ रुपये का आईपीओ 2010 में आया था। एनटीपीसी के शेयरों की बिक्री 168 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी, जो सोमवार को कंपनी के बंद भाव 173.3 फीसदी से करीब 3 फीसदी कम है। सोमवार को एनटीपीसी के शेयर 2.5 फीसदी बढ़त पर बंद हुए।]]>