<![CDATA[देश के शेयर बाजारों ने मंगलवार की हुई गिरावट के बाद वापसी करते हुए तेजी दर्ज की। बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 167 अंक चढ़कर 31,555 अंकों के पार खुला वहीं एनएसई सूचकांक निफ्टी 64 अंकों की बढ़त लेते हुए 9,860 पर खुला। ऑरबिंदो फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट्स, बीपीसीएल, येस बैंक ने 1 से 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की वहीं एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और एनटीपीसी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 1 प्रतिशत ऊपर रहा। रिजर्व बैंक से शेड्यूल्ड बैंक स्टेटस मिलने के बाद उज्जिवन फाइनैंशल 5 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला। बजाज फाइनैंस, एमऐंडएम फाइनैंशल, टाटा ग्लोबल, एवन्यू सुपरमार्केट्स, आरबीएल बैंक ने 7 प्रतिशत की रैली की वहीं वीजा स्टील, विडियोकॉन इंडस्ट्रीज और जय बजाज इंडस्ट्रीज ने 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की]]>