<![CDATA[दिनभर की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर भाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258 अंक चढ़कर 31646 के स्तर पर और निफ्टी 88 अंक की बढ़त के साथ 9884 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.42 फीसद और स्मॉलकैप में 1.77 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। ]]>