<![CDATA[सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने बाजार की तेजी बरकरार रखी है. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार गुलजार हुआ है. मंगलवार को निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 10057 अंक पर खुला, तो वहीं सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 32029 अंक पर रहा. ये रही वजहें अमेरिका में आए इरमा तूफान कमजोर पड़ गया है. इससे अमेरिकी बाजार में उत्साह नजर आ रहा है. इसके अलावा उत्तर कोरिया को लेकर यूएस ने नरम रुख अपनाया है. इसका भी फायदा बाजार को मिला है. अमेरिकी बाजार में बढ़त का माहौल होने से एशियाई बाजार को भी आधार मिला है और इसकी भी अच्छी शुरुआत हुई है. इन वजहों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है. दूसरे दिन लगातार बनी है तेजी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी मार्केट की तेज शुरुआत हुई थी. सोमवार को सेंसेक्स 31798 पर खुला था. वहीं, निफ्टी फिर से 10 हजार के पार पहुंचा था. मंगलवार को भी मार्केट ने अपनी रफ्तार बनाए रखी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी मार्केट तेजी के साथ आगे बढ़ता रहेगा]]>