सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 31599 के स्तर पर और निफ्टी 17.85 अंक की कमजोरी के साथ 9854 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 31599 के स्तर पर और निफ्टी 17.85 अंक की कमजोरी के साथ 9854 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.48 फीसद और स्मॉलकैप 0.58 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। FMCG शेयर्स में बिकवाली सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली एफएमसीजी (0.70 फीसद) शेयर्स में हुई है। ऑटो (0.05 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.10 फीसद), आईटी (0.39 फीसद) और फार्मा (0.21 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है। ]]>