<![CDATA[मंगलवार को खुले शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की। खरीदारी से सेंसेक्स 254 अंक बढ़कर 31538 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 105 अंक चढ़कर 9893 अंक पर खुला। बाजार में यह तेजी बरकरार है। सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर बीएसई 31,496 और निफ्टी 9830.20 पर कारोबार करते देखे गए। निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप में भी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप में 0.82 फीसद और निफ्टी स्मालकैप में 1 फीसद की तेजी देखने को मिली है। अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो लगभग सभी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.9 फीसद, निफ्टी ऑटो में 1.51 फीसद, निफ्टी फिनांस सर्विस 0.20 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.86 फीसद, निफ्टी आईटी 0.54 फीसद, निफ्टी मैटल 1.17 फीसद, निफ्टी फार्मा 0.98 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 1.04 फीसद की तेजी देखने को मिली। रुपए का हाल: मंगलवार को रुपए ने कमजोर शुरूआत की। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 65.56 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 65.33 के स्तर पर खुला था और वह डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की मजबूती के साथ 65.25 के स्तर पर बंद हुआ था।]]>