<![CDATA[वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार को भी तेजी मिली है. बुधवार को निफ्टी जहां 10 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स ने भी 32000 का आंकड़ा छू लिया है. निफ्टी 33.25 अंकों की बढ़़त के साथ खुला. सेंसेक्स में भी 112 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल इस्टेट और फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान के ऊपर हैं. सितंबर के बाद 32 हजार के पार सेंसेक्स पिछले कुछ दिनों से हल्की बढ़त के साथ संतुष्ट होने के बाद आज सेंसेक्स 32 हजार के पार निकल गया है. 21 सितंबर के बाद यह पहली बार है, जब सेंसेक्स इस स्तर पर पहुंचा है. रुपये की भी मजबूत शुरुआत हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन रुपये की भी मजबूत शुरुआत हुई है. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 65.22 के स्तर पर खुला। मंगलवार को रुपया बिना किसी बदलाव के खुला था. मंगलवार के मुकाबले आज रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला है.]]>