<![CDATA[देश की दिग्गज जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस अपना 10 हजार करोड़ रुपये के मूल्य का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नवंबर में पेश करेगी। हाल ही में इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन रीइंश्योरेंस (जीआईसी रे) ने 11372 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। यह बीते सात सालों में कोल इंडिया (15,200 करोड़ रुपए) और रिलायंस पावर (11,700 करोड़ रुपए) के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ है। जीआईसी रे को 1.35 गुना अधिक अभिदान (सब्सक्रिप्शन) मिला और यह 25 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया जाएगा। बीते डेढ़ महीने में बाजार में आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड और एसबीआई लाइफ के भी आईपीओ पेश किये जा चुके हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक न्यू इंडिया का आईपीओ नवंबर के पहले हफ्ते में आएगा। मौजूदा समय में यह कंपनी 28 देशों में कारोबार करती है। कंपनी की ओर से आईपीओ की सटीक राशि और कीमत इस हफ्ते के शुरुआत में की जाएगी। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने हाल ही में रोड शो किया था, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इससे पहले कंपनी ने आईपीओ के लिए पांच मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति की थी। इनमें कोटक, एक्सिस बैंक, नोमुरा, आईडीएफसी और येस बैंक शामिल हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी का 26 हजार करोड़ रुपये के प्रीमियम का लक्ष्य है। न्यू इंडिया एश्योरेंस प्रीमियम, प्रोफिट, मार्केट शेयर और डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के आधार पर सबसे बड़ी जनरल इंश्योरर कंपनी है। जून के आखिर तक कंपनी की नेटवर्थ बढ़कर 38,100 करोड़ रुपये रही है।]]>