<![CDATA[एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ आज शेयर बाजार की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी सपाट नजर आ रहे हैं। निफ्टी 10275 के आसपास है, जबकि सैंसेक्स 33000 के ऊपर टिका हुआ है। आज सैंसेक्स 17 अंक गिरकर 33025.17 पर पर और निफ्टी 4 अंक फिसलकर 10292 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी एफ.एम.सी.जी. और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पी.एस.यू. बैंक शेयरों में खरीदारी दिख रही है। फिलहाल सैंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 33,072 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंक गिरकर 10,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।]]>